इमरान ख़ां का जन्म 1952 में लाहौर, पाकिस्तान में हुआ, वहीं वह क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और फिर उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैण्ड, में दाखिला लिया। 1971 में उन्होंने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला; 1982 में वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन बने और 1992 तक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे।
1994 में इमरान ख़ां ने अपनी मां की याद में एक ऐसे कैंसर-अस्पताल की स्थापना करी जिसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होता है। 2007 में उन्होंने मियांवाली शहर के बाहर नामाल यूनिवर्सिटी की नींव रखी।
अपने क्रिकेट कॅरियर के अन्त के कुछ वर्ष बाद 1996 में इमरान ख़ां ने ‘न्याय, मानवता और आत्म-सम्मान’ के प्रस्तावित नारे के साथ पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ नामक अपनी राजनैतिक पार्टी की स्थापना करी जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को ऐसी भ्रष्टाचार-मुक्त और न्यायप्रिय शासन प्रणाली देना है जिससे हर नागरिक आत्म-सम्मान से जी सके।
पाकिस्तान बनने के केवल 5 साल बाद जन्में इमरान ख़ां ने अपने देश के इतिहास को बनते और बिगड़ते देखा है; इसी इतिहास में बुना है उनका अपना जीवन — लाहौर में खुशियों भरा बचपन, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में more...